RPSC SI/Platoon Commander 2025 RPSC SI 2025: 1,015 पद – Apply 10 Aug–8 Sep
Rajasthan Police SI: Eligibility, Fees, OMR Rules, PET – Read Now
L-11 Pay, CBT + PET + Interview – Form भरें आज ही
Graduate Required, Age 20–25 (01.01.2026) – जल्दी आवेदन करें
OTR Fee ₹600/₹400, Edit Window ₹500 – Full Guide Inside
SI/AP, IB, Platoon Commander – Vacancy Split Explained
OMR 5-Option Rule, 1/3 Deduction – Know the Pattern
Physical Standards: Men 168 cm, Women 152 cm – Check Fit
TSP/Non-TSP Preferences, Reservation Rules – PDF-Based Info
Last Date Alert: 8 Sept 2025 – Don’t Miss Out
RPSC SI/Platoon Commander 2025 राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने गृह (ग्रुप-1) विभाग हेतु राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 तथा अनुसूचित क्षेत्र हेतु प्रासंगिक नियमों के तहत “उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर” के 1,015 स्थायी पदों पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी किया है (विज्ञापन सं. 05/Exam/SI-PC/RPSC/EP-I/2025-26, दिनांक 17.07.2025)। आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित हैं, परीक्षा योजना, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया से लेकर विशेष निर्देश तक सभी विवरण नीचे दिए गए हैं
कुल रिक्तियाँ (शाखावार)
पदनाम
पदनाम
उप निरीक्षक (AP)
896
उप निरीक्षक (AP) सहरिया
4
उप निरीक्षक (AP) अनुसूचित क्षेत्र
25
उप निरीक्षक (IB)
26
प्लाटून कमाण्डर (RAC)
64
योग
1015
वर्गवार (कैटेगरी-वाइज) वर्गीकरण पृथक से जारी होगा।
अनुसूचित क्षेत्र के निवासी अभ्यर्थी गैर-अनुसूचित क्षेत्र की रिक्तियों पर भी आवेदन कर सकते हैं; SA पदों पर केवल SA निवासी ही पात्र होंगे (प्रमाण आवश्यक)।
RPSC SI 2025: 1,015 पद – Apply 10 Aug–8 Sep
शैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य)
भारत के किसी केन्द्रीय/राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत स्थापित/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष।
देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यज्ञान तथा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
अंतिम वर्ष परीक्षा में सम्मिलित/होने वाले भी आवेदन कर सकते हैं, पर साक्षात्कार प्रारम्भ होने से पहले योग्यता प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
आयु सीमा (01.01.2026 को)
न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष से कम।
2021 के बाद यह विज्ञापन पुनः नहीं निकला था; अतः जो अभ्यर्थी 01.01.2026 को अधिकायु हो रहे हैं, उन्हें नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में 3 वर्ष अतिरिक्त छूट देय होगी।
अन्य आरक्षण श्रेणियों हेतु आयु छूट नियमानुसार (असंचयी) देय है; भूतपूर्व सैनिकों/रिजर्विस्ट के लिए अधिकतम 40 वर्ष; राज्य कर्मियों/शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों हेतु 3 वर्ष तक इत्यादि—जैसा विज्ञापन में उल्लिखित है।
वेतनमान RPSC SI/Platoon Commander 2025
पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे 4200) के समतुल्य।
परिवीक्षा अवधि में राज्य सरकार के नियमानुसार फिक्स पे देय।
परीक्षा योजना (लिखित + PET/इंटरव्यू)
लिखित प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा (ऑफलाइन/ऑनलाइन, वस्तुनिष्ठ):
सामान्य हिंदी: 2 घंटे – 200 अंक
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान: 2 घंटे – 200 अंक
प्रत्येक पेपर में 36% तथा समग्र 40% अंक आवश्यक; SC/ST के लिए प्रत्येक पेपर/समग्र में 5 अंक तक की छूट।
लिखित में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) में बुलाया जाएगा (कुल 100 अंक; 50% अंक अनिवार्य)।
PET में सफल अभ्यर्थियों के लिए अभिरुचि परीक्षा व साक्षात्कार (कुल 50 अंक)।
अंतिम अनुशंसा: इंटरव्यू में न्यूनतम 36% तथा समग्र 45% आवश्यक; आरक्षित वर्गों/महिला/EWS के लिए नियमानुसार शिथिलन प्रावधान संभव (कार्यकुशलता के मानदंडों के अधीन)।
महिलाओं हेतु: न्यूनतम कद 152 सेमी; न्यूनतम वजन 47.5 किलो (सहरिया हेतु विनियमन अलग से लागू हो सकता है)।
SC/ST हेतु कद/सीना में 5 सेमी तक शिथिलता की सशर्त व्यवस्था; गढ़वाली/गोरखा हेतु कद 160 सेमी, सीना 79–84 सेमी।
परीक्षा मोड, OMR विशेष निर्देश
परीक्षा वस्तुनिष्ठ (ऑफलाइन/ऑनलाइन) होगी।
OMR में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प (1–5); एक विकल्प भरना अनिवार्य।
यदि प्रश्न नहीं करना है तो विकल्प ‘5’ डार्केन करें; किसी प्रश्न में कोई विकल्प न भरने पर उस प्रश्न के अंकों का 1/3 भाग काटा जाएगा।
निर्धारित समय से अतिरिक्त 10 मिनट OMR जाँच हेतु; 10% से अधिक प्रश्नों में कोई विकल्प न भरा हो तो अयोग्यता।
आवेदन तिथियाँ व प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन अवधि: 10.08.2025 से 08.09.2025 (रात्रि 12:00 बजे तक)।
आवेदन से पहले आयोग की वेबसाइट पर Instructions for Applicants, विस्तृत विज्ञापन व संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन अनिवार्य।
Apply Online: RPSC पोर्टल/SSO पोर्टल पर One Time Registration (OTR) करें; नाम, पिता का नाम, DOB, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा विवरण, आधार विवरण व दस्तावेज़ अपलोड आवश्यक।
OTR के बाद नाम/पिता का नाम/DOB/लिंग में संशोधन संभव नहीं; आवेदन से पहले आधार/SSO प्रविष्टियों का शैक्षणिक दस्तावेजों से मिलान कर लें।
लाइव फोटो प्रीव्यू सहित अपलोड, हस्ताक्षर व बाएं हाथ का अंगूठा निशान स्कैन अपलोड अनिवार्य।
आवेदन जमा होने पर Application No. प्राप्त होना चाहिए; केवल प्रीव्यू को सबमिशन नहीं माना जाएगा।
त्रुटि-संशोधन: आवेदन अवधि के दौरान व अंतिम तिथि के 10 दिन भीतर, ₹500 का ऑनलाइन शुल्क देकर संशोधन संभव (निर्धारित सीमा/शर्तों सहित)।
OTR नीति: एक वित्तीय वर्ष में 2 परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर ऑनलाइन आवेदन सुविधा ब्लॉक; ₹750 देकर अनब्लॉक; पुनः दो बार अनुपस्थिति पर फिर ब्लॉक, ₹1,500 देकर पुनः अनब्लॉक—जैसा परिपत्र में वर्णित।
आवेदन प्रक्रिया में अन्य देय शुल्क/भुगतान निर्देश पोर्टल निर्देशानुसार।
दस्तावेज़ (मुख्य बिंदु)
सेकेंडरी (10वीं) प्रमाण पत्र (DOB हेतु), शैक्षणिक डिग्री/मार्कशीट्स।
आधार/SSO प्रोफाइल अनुसार प्रविष्टियों का मिलान।
लाइव फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान।
श्रेणी/आरक्षण/निवास/SA निवास (जहाँ लागू), भूतपूर्व सैनिक/NOC आदि प्रमाण पत्र नियमानुसार।
चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम शैक्षणिक संस्था), चयन उपरांत पुलिस सत्यापन व चिकित्सीय प्रमाण-पत्र।
विवाह पंजीयन/परिवार नियोजन व अन्य शर्तें—विज्ञापन में उल्लिखित निर्देशानुसार।